REET Main Exam Date 2023: रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 23 व 24 जुलाई 2022 को सफलता पूर्ण करवाया गया। रीट शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले बेरोजगार युवा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा तिथि को लेकर लगातार समय से प्रतीक्षा में जुटे हैं। क्योंकि जो अभ्यर्थी राजस्थान रीट शिक्षक पात्रता परीक्षा में संपन्न हुए हैं वह अभ्यर्थी अब राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में शामिल होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट शिक्षक भर्ती की परीक्षा के आयोजन के बाद अब रीट मुख्य परीक्षा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के रूप में आयोजित करेगा।
इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 4 तथा 5 फरवरी 2023 को करवाया जाना था लेकिन फिलहाल जारी परीक्षा तिथियों को कैंसिल कर दिया गया है तथा अब नई परीक्षाओं का ऐलान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा कर दिया गया है। आप सभी को बता दें कि अब REET मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा कुल 46500 पदों के लिए आयोजित होने वाली थी लेकिन अब यह परीक्षा 48000 पदों के लिए आयोजित करवाई जाएगी। राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती के लेवल 2 में 1500 पदों की संख्या बढ़ा दी गई है।
अध्यापक भ्तीं परीक्षा- 2022 के लिए 9,64,965
अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें लेवल-1 में
कुल 2,12,259 और लेवल-2 में 7,52,706
अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे। इन अभ्यर्थियों में विशेष
शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की
संख्या 16,418 है। लेवल -1 और लेवल-2 में
सर्वाधिक आवेदन ओबीसी केटेगरी में है। सबसे कम
एमबीसी में है। लेवल-2 में सर्वाधिक 3.30 लाख
आवेदन ओबीसी और सबसे कम 28,566 आवेदन
एमबीसी केटेगरी के हैं। इसी तरह से लेवल-1 में भी
सबसे अधिक 77,770 आवेदन ओबीसी के ही है।
जबकि सबसे कम 12,350 एमबीसी केटेगरी में है।
विशेष शिक्षा में कुल 16,418 आवेदन जमा हुए हैं। अध्यापक भर्ती लेवल-1 में 12,129, लेवल 2 में अंग्रेजी में 288, हिंदी में 823, पंजाबी में 41, संस्कृत में 194, विज्ञान-गणित में 1,336, सामाजिक अध्ययन में 1,584 और उर्दू में 23 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सिंधी विषय के लिए एक भी अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया।
लेवल-1 में कुल 2,12,259 आवेदन आए हैं। इसमें सामान्य के 42,737, ईडब्ल्यूएस के 22,863, एमबीसी के 12,350, ओबीसी के 77,770, एससी के 27,544, एसटी के 28,896 और सहरिया के 99 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लेवल 2 में केटेगरीवाइज इस प्रकार है आवेदन इस भर्ती में लेवल-2 के सभी विषयों के लिए कुल मिलाकर 7,52,706 आवेदन जमा हुए हैं। इनमें सामान्य के 63,514, ईडब्ल्यूएस के 88,216, एमबीसी के 28,566, ओबीसी के 3,30,418, एससी के 1,12,331, एसटी के 1,29,423 और सहरिया के 238 अभ्यर्थियों ने आवे
Reet Main Exam 2023 – रीट पात्रता परीक्षा होने के पश्चात राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा इससे पहले रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जा चुका है रीट मुख्य परीक्षा के लिए छात्रों को category-wise आवेदन और विषय वार परीक्षा तिथि की जानकारी आज हमने नीचे उपलब्ध करवाई है
REET Main Exam Date 2023 घोषित कर दी गई है राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जाएगा राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम डेट 2022 लेवल फर्स्ट ओर लेवल सेकंड दोनों के लिए परीक्षा 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को आयोजित होली रीट मेन एग्जाम डेट 2023 घोषित कर दी गई है सबसे पहले रीट की पात्रता परीक्षा आयोजित करवाई गई थी रीट की पात्रता परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित कराई गईLink's
0 Comments