Table of Content
लैपटॉप हो या कंप्यूटर उसको चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरुरत होता है और उस सॉफ्टवेयर का नाम है Windows, यदि आपके पास एक लैपटॉप है और आप चाहते है उसमे फ्रेश Windows Install करोगे तो आजके इस पोस्ट को फॉलो करके सिख सकते हो की लैपटॉप कंप्यूटर में Windows 10 कैसे इनस्टॉल करे? यानि की लैपटॉप फॉर्मेट कैसे करते है?
आजके समय में सबसे पॉपुलर Operating System (OS) का नाम है Windows 10, खास कर भारत में इस Operating System उपयोग बहुत ज्यादा होता है। इससे पहले Windows XP और Windows 7 बहुत पॉपुलर था, लेकिन विंडोज ने पुराने सभी विंडोज के अपडेट को बंद कर देने के वजह से विंडोज 10 का इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है।
तो चलिये देख लेते है एक नया कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows 10 को इनस्टॉल कैसे करते है साथ ही ये भी देखते है विंडोज 10 Install करने के लिए क्या क्या जरुरत है।
Windows 10 में आपको क्या कुछ मिलने वाला है एक नजर देख लेते है:
- Improved Command Prompt.
- Unified app store.
- Multiple desktops.
- Return of Start menus.
- Advanced menu for settings.
- More options for Task View.
- Revised File Explorer and icons.
- Single platform for smartphones, tablets, and PCs.
- New browser, code-named Spartan.
- Cortana personal assistant for desktops.
- Microsoft App Store
- More Powerful Antivirus
- Much More...
विंडोज 10 System Requirements:
- 1 GHz Processor
- 1GB RAM (Memory) for 32 Bit and 2GB for 64 Bit OS.
- 16 GB Free Hard Disk Space
विंडोज 10 डाउनलोड कैसे करे?
विंडोज 10 को इनस्टॉल करने से पहले आपको विंडोज 10 डाउनलोड करना है, यदि आपके पास पहले से विंडोज 10 है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर नहीं है तो आपको इंटरनेट से Windows 10 ISO फाइल डाउनलोड करना होगा जिसका साइज कुछ 4 से 5 GB का होता है।
विंडोज 10 डाउनलोड करने के लिए आप ऊपर दिया गया लिंक का इस्तेमाल कर सकते हो, और उसी लिंक में आपको सभी जानकारी मिल जायेगा की कैसे विंडोज 10 के iso फाइल डाउनलोड होगा।
Windows 10 के Bootable Pendrive कैसे बनाये?
विंडोज 10 इनस्टॉल करने के लिए सबसे जरुरी है Bootable PenDive यदि आपके पास Bootable DVD है तो उसी से भी काम हो जायेगा।
यदि Bootable Pendrive या DVD नहीं है तो आपको पहले बनाना होगा। bootable pendrive create करना बहुत आसान है निचे जो लिंक है उस पर क्लिक करे और bootable pendrive बना लीजिये।
लैपटॉप PC पर Windows 10 कैसे Install करे?
स्टेप 1. सबसे पहले Bootable Pendrive या Bootable DVD को लैपटॉप में डाले, उसके बाद लैपटॉप को Restart करे।
स्टेप 4. आपके सामने विंडोज 10 इनस्टॉल पेज ओपन होगा, इधर कुछ करने की जरुरत नहीं है, सिंपल आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. अब आपके सामने Install पेज आएगा आपको Install पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज आएगा इधर आप से Product Key मांगेगा। आपके पास कोई Product Key नहीं है इस लिए आपको निचे से "I don't have a product key" पर क्लिक करना है।
स्टेप 7. अब आपको विंडोज 10 Version सेलेक्ट करना है सबसे पॉपुलर है Windows 10 Pro तो आप Pro को सेलेक्ट करे, आपको और एक चीज़ देखने को मिलेगा x86 or x64, यदि आपके लैपटॉप पर 4 GB के ऊपर का RAM या तो आप x64 सेलेक्ट करे, और अगर आपके पास 2 या 3 GB का Ram है तो आप x86 को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2. लैपटॉप Restart होने के बाद लैपटॉप स्क्रीन के निचे आपको कुछ Keyboard Shortcut Key देखने को मिलेगा, उसमे आपको Boot Menu Shortcut Key पर क्लिक करना है। Boot Menu पर जाने के लिए सभी लैपटॉप के अलग अलग Shortcut key होते है Motherboard के हिसाब से। निचे पॉपुलर कुछ लैपटॉप के Boot Menu कीबोर्ड शॉर्टकट की लिस्ट दे दिया है।
स्टेप 3. ठीक टाक Biso Setup करने के बाद फिर से PC Restart करेगा, अब आपको अपना Pendrive दिखेगा आप अपना Pendrive सेलेक्ट करे कीबोर्ड के Arrow की के मदद से उसके बाद Enter करे।
स्टेप 4. आपके सामने विंडोज 10 इनस्टॉल पेज ओपन होगा, इधर कुछ करने की जरुरत नहीं है, सिंपल आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. अब आपके सामने Install पेज आएगा आपको Install पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. इनस्टॉल पर क्लिक करते ही आपके सामने और एक पेज आएगा इधर आप से Product Key मांगेगा। आपके पास कोई Product Key नहीं है इस लिए आपको निचे से "I don't have a product key" पर क्लिक करना है।
स्टेप 9. अब जो पेज आएगा इधर आपको 2nd वाला Option को सेलेक्ट करना है यानि की "Custom : Install Windows only (advanced)" इसको सेलेक्ट करना है।
स्टेप 10. अब जो पेज आएगा ये बहुत जरुरी है, इस Option में आपको अपना Hard Disk Partition करना है। partition करने के लिए निचे Size नाम का एक बॉक्स है उसमे अपना साइज टाइप करे। मन लेते है आपको C Drive 100 GB रखना है तो आपको उस बॉक्स में टाइप करना है 100000 MB यदि आपको 60 GB का एक Drive बनाना है तो आपको टाइप करना है 60000 MB तो आपको इसी तरह हिसाब करके MB टाइप करना है उसके बाद Apply पर क्लिक करना है।
स्टेप 11. जब Hard Disk Partition हो जायेगा तब आपको उस Partition को एक बार Format करना होगा फॉर्मेट करने के लिए Format पर क्लिक करे।
स्टेप 12. Partition को फॉर्मेट करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 13. अब आपको सिर्फ wait करना है, क्युकी थोड़ा टाइम लगता है विंडोज 10 इनस्टॉल होने में।
स्टेप 14. जब तक न 100% होता है तब तक आपको वेट करना है, जब 100% हो जायेगा तब आपका PC खुद से एकबार रीस्टार्ट होगा, अब आपको अपना Pendirve को बहार निकल लेना है।
स्टेप 15. लैपटॉप रीस्टार्ट होने के बाद भी आपको कुछ करना नहीं है सब कुछ विंडोज 10 खुद बा खुद करेगा। आपको बस वेट करना है।
स्टेप 16. अब आपके सामने इस तरह के पेज आएगा आप यदि पासवर्ड देना चाहते है तो दे सकते हो यदि नहीं देना है तो Skip भी कर सकते हो। बस Next पर क्लिक करे।
स्टेप 18. अब और भी कुछ पेज आएगा आपको कुछ नहीं करना है बस वेट करना है, इस समय अपना लैपटॉप को बंद या रीस्टार्ट नहीं करना है।
स्टेप 19. यदि अपने सब कुछ सही तरीके से किया है तो निचे की तरह विंडोज 10 स्क्रीन देखने को मिलेगा इसके मतलब आपका विंडोज 10 इनस्टॉल हो गया है सही से।
जरूरी कुछ बातें
विंडोज 10 इनस्टॉल करते समय आप अपने लैपटॉप को Full Charge कर लेना क्युकी यदि इनस्टॉल होते समय लैपटॉप बंद हो जायेगा तो इनस्टॉल नहीं होगा। और विंडोज 10 हमेसा नया नया अपडेट लता है और इसी वजह से इसका इनस्टॉल करने के तरीका End में थोड़ा बहुत अलग हो जाता है। लेकिन आप डरिये मत ध्यान में settings को पढ़िए कोई प्रॉब्लम नहीं होगा। बाकि कोई भी प्रॉब्लम होता है तो निचे वीडियो देख सकते हो।
लैपटॉप पर विंडोज कैसे डाले वीडियो -
लैपटॉप पर विंडोज इनस्टॉल कैसे करे - FAQs;
विंडोज 11 इनस्टॉल कैसे करे?
यदि आप विंडोज 11 इनस्टॉल करना चाहते है तो आपके लैपटॉप या डेस्कटॉप में TPM 2.0 होना जरुरी है, उसके बाद आपको विंडोज 11 का ISO फाइल डाउनलोड करना है, उसके बाद Pendrive में विंडोज 11 को bootable करना है। बस बाकि ऊपर जो तरीका है उसको फॉलो करे और विंडोज 11 इनस्टॉल करे।
विंडोज कौनसा बेस्ट है?
यदि आप अभी कोई विंडोज इनस्टॉल करना चाहते है तो आपके लिए विंडोज 10 या विंडोज 11 ही बेस्ट है, लेकिन अगर आपके कंप्यूटर बहुत पुराना है तो उसमे आप Windows 7 का इस्तेमाल कर सकते है। बाकि मेरे हिसाब से विंडोज 10 और 11 बेस्ट है।
विंडोज का ISO कैसे डाउनलोड करे?
विंडोज इनस्टॉल करने के लिए ISO फाइल का बहुत जरुरी है, तो अगर आप विंडोज का iso फाइल डाउनलोड करना चाहते है तो विंडोज का वेबसाइट पर जाके फ्री में डाउनलोड करना सकते है।
कंप्यूटर में विंडोज 7 कैसे इंस्टॉल करें?
यदि आप अपने लैपटॉप में विंडोज 7 इनस्टॉल करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है, ऊपर बताया गया जानकारी को ही फॉलो करे लगभग शामे प्रोसेस है।
आज अपने क्या सीखा?
तो आज हम इस पोस्ट के जरिये यह सीखा की लैपटॉप कंप्यूटर में विंडो 10 इनस्टॉल कैसे किया जाता है। यदि आपको आजका यह जानकारी पसंद आया हेल्पफुल लगा तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जितना हो सके शेयर करे। यदि कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट करे, हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
SHARE:
Share
Tweet
Email
Share
Share
AUTHOR: MHT TEAM
मुझे ब्लॉग्गिंग पसंद है साथ ही जो कुछ जानकारी मुझे पता है वो में दुसरो के साथ शेयर करना पसंद करता हु. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो पोस्ट को शेयर करे और हमारी मदद करे.
bro..nice post but Windows 10 ko net se download kiya ja sakta hai ya nhi kiya ja sakta hai to plz..aap link send kar de
Aapne post ko thik traha se pada nehi ekdom upar dekhiye mene link de diya hai ekdom upar.. app is link se bhi download kar sakoge - http://goo.gl/ztE142
mai aone windows 7 ko windowes10 me uodate kr raha hu MEDIA CREATION TOOLS se to mai product key kya enter kru
Product key dene ki jorurat nehi hai niche dekhe ek Skip option hai uspar click kare..
Media creation tool se bahut slow ho raha hai .Fast nahi Kar sakte?
Aap iss post ko follow karke windows 10 ke ISO file download kare uske bad iso file ko DVD ya Pendrive par boot karke aapne computer par install kare.. Post Link - http://bit.ly/2fU5tWO
sar mere paas hp 6910p he kon si key prees karni hogi windows cd-dvd install karne keleye
Aap Esc button press karke check karo HP laptop par Esc kaam karta hai.
bahut badiya bhai windows 10 install karna bahut samajh me aaya ,,,
@Rathour thanks..
Hello
Thanks yaar bahut acchi post h.ab mai apne Pc par windows10 install karunga.
lekin ek problem h mere pass jo bhi Dongle h wo 2013 ka h to wo dongle windows10 me chalega kya
Main to wo check nahi kiya bro but chalega...
Bilkul chalega
Media creation tool ko Fast nahi kar sakte hai....
nahi bro jitna internet speed hai utna hi fast kam karega
9079870091 my number Window nahi ho rhi
Sir mere Windows phone 535 me window 10 install nahi ho raha hai kyo sir bataye kon se application ka use karu
sir mere leptop me screen bar bar niche ho jata hai kya problem ho sakta hai maine bahut bar formate bhi kiya ab ja raha hu aapke post ke sahare window 10 install karenge dekhte hain sahi hota ki nahi but nice post sir thanks
sir mere leptop me screen bar bar niche ho jata upar hota nahi hai maine bahut bar
formate bhi kiya but sahi nahi hua apke post ke sahare window 10 install karenge shayad sahi ho jaye nice post sir thanks
Aoc Windows 7 me konsi key press kru
Pleas tell me
Jab aap laptop ya pc ko restart karoge tab apke screen ke niche boot setup ke liye konsa key press karna hai wo show kar jayega..
Sir window 10 update nhi ho rahi computer bhi open nhi ho rha
Sir hmari window 10 ud gai h computer on bhi nhi ho rha h
nice video muje ise dhekher sab samaj aa gya aur mere laptop ki windos update
Window 10 ka progress hota hai tab kitna mb ka hota hai proggres 100 persent hone me