Whatsapp Update: यूजर्स कर सकेंगे वॉइस स्टेटस अपडेट, जानिए क्या नए फीचर्स लेकर आ रहा है व्हाट्सएप

logo LIVE Whatsapp Update: यूजर्स कर सकेंगे वॉइस स्टेटस अपडेट, जानिए क्या नए फीचर्स लेकर आ रहा है व्हाट्सएप लोगों के बीच बातचीत के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया एप, Whatsapp यूजर्स के लिए कई नए और शानदार फीचर्स लेकर आ रहा है ताकि आपका अनुभव और अच्छा हो


. facebook twitter Whatsapp Update Whatsapp Update gnttv.com gnttv.com नई दिल्ली , 08 फरवरी 2023, अपडेटेड 1:49 PM IST Subscribe to Notifications व्हाट्सएप पर आने वाले हैं ये नए फीचर्स और बेहतर होगा यूजर्स का अनुभव पॉपुलर चैटिंग और कॉलिंग एप, व्हाट्सएप कई नई सर्विसेज को शुरू कर रहा है. अब यूजर्स अपने स्टेटस पर पर वॉइस मैसेज शेयर कर सकेंगे. एक बार स्टेटस शेयर करने के बाद, चैट लिस्ट और दूसरी जगहों पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो के चारों ओर रिंग दिखाई देगी. व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में व्हाट्सएप ने लिखा कि उनके स्टेटस फीचर में कुछ रोमांचक अपडेट जोड़े गए हैं. साथ ही, उन्होंने यूजर्स से वॉइस स्टेटस शेयर कर इस पर रिव्यू मांगा है. अब आप आसानी से अपने स्टेटस पर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड और शेयर कर सकते हैं. स्टेटस पर दे सकते हैं रिएक्शन यूजर्स अब अपने प्रियजनों को यह भी दिखा सकते हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. क्योंकि व्हाट्सएप में अब स्टेटस पर रिएक्शन देने का फीचर भी एक्टिव हो गया है. व्हाट्सएप का कहना है कि आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जो आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख सकते हैं. आप अपनी चुनी हुई ऑडियंस को स्टेटस दिखा सकते हैं और आपके स्टेटस पर शएयर किए गए लिंक्स को लिंक प्रिव्यू के साथ देखना आसान होगा. जारी होगा व्हाट्सएप बीटा इस बीच, कंपनी चुनिंदा यूजर्स के लिए एक नई सर्विस भी शुरू कर रही है जो उन्हें चैट के भीतर 100 मीडिया तक साझा करने की अनुमति देती है. WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Android 2.23.4.3 के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी कर रहा है जिसमें यह फीचर होगा. एप के बीटा प्रोग्राम में नामांकित यूजर्स व्हाट्सएप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने के बाद एक बार में 100 मीडिया फाइल जैसे फोटो, वीडियो आदि तक साझा कर सकेंगे. अपडेट Google Play Store पर उपलब्ध है. यह सर्विस वर्तमान में व्हाट्सएप के एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. निकट भविष्य में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा. ये भी पढ़ें: Indian Railways: अब ट्रेन की सीट पर ही मिलेगा पसंदीदा होटल का ताजा खाना, WhatsApp से देना होगा ऑर्डर, जानिए कैसे Whatsapp Calling: अब व्हाट्सएप पर कॉलिंग होगी बेहद आसान, कंपनी ला रही है ये नया फीचर Loading video RECOMMENDED PUBLICATIONS: Business Today Cosmopolitan India Today - Hindi India Today Mail Today Money Today Reader's Digest Time TELEVISION: Aaj Tak Delhi Aaj Tak India Today TV Tez RADIO: Ishq FM GAMING: India Today Gaming ESPL EDUCATION: India Today Education Vasant Valley Best Colleges India 2018 Best Universities India 2018 ONLINE SHOPPING: EVENTS: Agenda Aajtak India Today Conclave Robb Report India 2018 Sahitya Aaj Tak The Red Lab PRINTING: Thomson Press WELFARE Care Today MUSIC: Music Today SYNDICATIONS: India content Headlines Today DISTRIBUTION: Rate Card USEFUL LINKS : Partners Press Release News Newsletter Privacy Policy Copyright © 2023 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today ▲

Post a Comment

0 Comments